Friday, October 26, 2018

How to convert laptops,computers and pc to any Phones easy |Rising Hindi|




अपने लैपटॉप,कंप्यूटर,या पी.सी. में चलाएं कोई सा भी मोबाइल और लें आनंद कोई से भी स्मार्टफोन का और बहुत कुछ बिना किसी एप्प के ----------


ऐसे चलाएं ---

सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउज़र में जाएँ और अपनी ईमेल आईडी  से लॉगिन करें | फिर आपको आपके विंडो स्क्रीन जहाँ minimise  और क्लोज विंडो का ऑप्शन होता है ठीक वहीँ उसके नीचे तीन डॉट्स दिखाई देंगे | अब आपको इन तीन डॉट्स पर क्लिक करना है फिर नीचे मोर टूल्स का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आपको डेवलपर टूल्स का ऑप्शन दिखाई देगा | इस पर क्लिक कीजिये और आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा |


अब आपको ये अब आपको ये टैब रिफ्रेश करना है | रिफ्रेश करने के बाद ही आप देख पाएंगे कि आपके सामने एक मोबाइल रखा हुआ आपकी विंडो स्क्रीन पर आप भी ये देख कर चौंक जायेंगे कि कंप्यूटर मोबाइल बन गया है|

इसमें कोई सा भी मोबाइल कर सकतें हैं इस्तेमाल----

यदि आप चाहतें हैं कि आप एप्पल इफोन इस्तेमाल करें तो आप बिलकुल कर सकतें हैं आपको वहीँ स्क्रीन पर बिलकुल सामने एक ऑप्शन मोबाइल के मॉडल का दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके कोई सभी मोबाइल और कोई सा भी मॉडल इस्तेमाल कर सकतें हैं |


टेबलेट मोड ------

आप चाहें तो वहीँ पर टेबलेट मोड का भी फ़ायदा उठा सकतें हैं आपको करना क्या होगा ?कि जो आपके स्क्रीन पर ट्रैफिक सोर्स है उसके ऊपर टेबलेट मोड होगा यदि आप उस पर क्लिक करेंगे तो तो वो विंडो टैबलेट में परिवर्तित हो जाएगी |

यदि आप पूरी वीडियो देखना चाहतें हैं तो यहाँ क्लिक करें --------- https://youtu.be/Jv-X9oIwJ6k
यदि ये जानकारी आपको समझ आयी और अच्छी लगी तो सब्सक्राइब करना और कमेंट करके बताना | 


                                                   धन्यवाद | 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home